रजरप्पा(रामगढ़)l डॉ एस राधाकृष्णन् शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुकरीगढ़ा, लारी रामगढ़ के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी। सरस्वती पूजा के दूसरे दिन पूरी विधि – विधान से आरती, कथा वाचन, पुष्प अर्पण, सरस्वती वंदना इत्यादि की गई। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर, प्राचार्य डॉ० शिव कुमार राणा, शिक्षकगण एवं प्रशिक्षुओं ने पूजा में भाग लिया। सरस्वती पूजा पूरी विधि विधान से बी० एड० सहायक प्राध्यापक नयन कुमार मिश्रा के द्वारा की गयी साथ ही प्रसाद का वितरण प्रशिक्षुओं के साथ साथ दर्शन करने आये सभी लोगों के बीच किया गया।
आज दिनांक 15.02.2024 को हवन, आरती के बाद रंग सरस्वती की प्रतिमा का विर्सजन किया गया। गुलाल लगाकर धूमधाम से मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित की गई lइस मौके पर सभी सहायक प्राध्यापक, व्याख्याता, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बी० एड० एवं डी० एल० एड० के प्रशिक्षु उपस्थित रहें एवं मां सरस्वती की आराधना किया तथा प्रसाद ग्रहण किया।