Breaking News

प्रखंड स्थानांतरण संघर्ष समिति के लोगों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

राजस्व सचिव से मिलकर सौंपा जाएगा ज्ञापन: राजेश साव

हस्ताक्षर अभियान में लोगों को मिल रही है जन समर्थन: जनार्दन लाल

बरकाकाना(रामगढ़)l प्रखंड स्थानांतरण संघर्ष समिति के राजेश साव के नेतृत्व में छावनी परिषद रामगढ़ के अंतर्गत आने वाले पोचरा वार्ड नंबर 7 में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान समिति के लोगों द्वारा छोटकाकाना, कटेलिया बेडा, बुजुर्ग जमीरा सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों से संपर्क कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों का भरपूर सहयोग मिलता हुआ देखा गया। ज्ञात हो क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 को पतरातू प्रखंड से हटकर रामगढ़ प्रखंड में शामिल किए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही है। इस संबंध में प्रखंड स्थानांतरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष जनार्दन लाल द्वारा बताया गया कि पोचरा वार्ड संख्या 7 से पतरातू प्रखंड की दूरी 30 से 35 किलोमीटर होती है। जिस कारण ग्रामीणों को अपने कार्य कराए जाने को लेकर प्रखंड कार्यालय जाने में आर्थिक और मानसिक दोहन का शिकार होना पड़ता है। यदि छावनी परिषद के वार्ड संख्या 7 को रामगढ़ प्रखंड में शामिल किए जाने से ग्रामीणों को मात्र 5 से 7 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने कार्य को करने की सुविधा मिल सकती है। जबकि इसके पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से लेकर उच्च न्यायालय के दरवाजा तक खटखटाया जा चुका है इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं किया जाना समझ से परे हैं। प्रखंड स्थानांतरण संघर्ष समिति द्वारा एक बार फिर से रामगढ़ उपयुक्त से लेकर राजस्व सचिव तक पत्र सौंप कर रामगढ़ छावनी परिषद वार्ड संख्या 7 को रामगढ़ प्रखंड में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है। जिसे लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद राजस्व सचिव से मिलकर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की जाएगी।