रेनॉल्ट की क्विड, ट्राईवर और काइगर में आए नए फीचर
रामगढ़lमंजू मोटर्स प्राइवेट लि रिनोल्ट शोरूम रामगढ़ में शनिवार को अपने सारे नए मॉडल 2024 की रेंज रिफ्रेश्ड कार की लॉनचिग की गई। नई- नई फिचर से लैश रेनॉल्ट कार आर्किषक कीमत पर उपलब्ध है। लाँचिंग के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ विवेक कुमार, संचालक शरद चौधरी और सौरभ चौधरी, महाप्रबंधक अलाउद्दीन ख़ान, टीम लीडर समेत अन्य बैंककर्मी, फाइनेंसर और ग्राहक शामिल हुए। डॉ विवेक कुमार ने नई-नई फीचर्स से लैस कार का लॉन्चिंग की। मौके पर डॉक्टर विवेक कुमार ने क्विड कार की खरीदारी भी की। रेनॉल्ट के महाप्रबंक अलाउद्दीन ख़ान ने बताया कि कंपनी की कार इस बार नई- नई मॉडल और विभिन्न फीचर्स से लैस है। उम्मीद है कि ग्राहक इसे काफी पसंद भी करेंगे ।
रिनॉल्ट की क्विड, ट्राइबर और काइगर में आए नए फीचर्स, जानें कितनी है कीमत
रेनो ने अपनी कारों को अपडेट किया है. कंपनी की पॉपुलर कारें क्विड, काइगर और ट्राइबर बेहतर की गई हैं. अब इन्हें नए फीचर्स और बढ़िया कलर ऑप्शन्स के साथ खरीदा जा सकता है.जानिए रेनो की नई क्विड, ट्राइबर और काइगर में क्या कुछ खास है और इनकी कीमतें कितनी हैं.
2024 रेनॉल्ट क्विड की कीमत 4.69 लाख रुपए स्टार्टिंग प्राइस निर्धारित की गई है । अति अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेनो क्विड के सभी वेरिएंट रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर के साथ आते हैं. इसमें 14 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. आरएक्सएल (ओ) से शुरू करते हुए सभी मॉडल्स में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्राइड कनेक्टिविटी दी गई है. इसके अलावा कार में ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट, वायरलेस चार्जर, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, 12 वोल्ट पावर सोर्स, पावर्ड आईआरवीएम, एलईडी केबिन लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कार का इंजन सेटअप पहले की ही तरह है. इसे 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. साथ ही ये मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स ऑप्शन में आएगी।
रेनॉल्ट ट्राइबर 2024 की कीमत 5.99 लाख रुपए स्टार्टिंग प्राइस निर्धारित की गई है । अति अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई ट्राइबर में कुल 15 सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑटोफोल्ड आईआरवीएम और क्रूज कंट्रोल फीचर शामिल है.
2024 रेनॉल्ट किगेर की कीमत 5.99 लाख रुपए स्टार्टिंग प्राइस निर्धारित की गई है । अति अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई रेनो काइगर के दो नए वेरिएंट आरएक्सएल एएमटी और आरएक्सटी (ओ) टर्बो एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी पेश किए हैं. स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो कार में पीछे की तरफ भी सीट बेल्ट्स, पावरफोल्ड आईआरबीएम, सेमी-लेदर्ड सीट्स, ऑटो एसी, स्टीयरिंग व्हील कवर और क्रूज कंट्रोल के साथ आती है. जानिए इसके हर एक वेरिएंट की कीमतl