Breaking News

विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की जिला कल्याण पदाधिकारी ने की समीक्षा।

रामगढ़l मुख्यमंत्री रोजगार सृजन सहित कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर शुक्रवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से उनके उनके क्षेत्रों में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पूर्व में लाभुकों को दिए गए लाभ एवं वर्तमान में लाभ लेने हेतु प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।वर्तमान में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कुल 291 आवेदन प्राप्त है जिसमें निगम द्वारा 188 आवेदनों की स्वीकृति अब तक की गई है वहीं 45 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान भी किया गया।
बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने आवेदनों पर चर्चा करने के उपरांत लाभुकों को लाभ देने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के भौतिक सत्यापन में तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, पीएमजनमन, पीवीटीजी योजना के तहत बिरहोर जाति के परिवारों तक मूलभूत सुविधा पहुंचने के उद्देश्य से की जा रही कार्यों सहित अन्य संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुमित कुमार सिन्हा चितरपुर,बिनीता सिंह रामगढ़, जॉर्ज टुडू दुलमी, राजेश एक्का पतरातू,वेद प्रकाश महतो गोला,मधुसुधन ठाकुर मांडू सहित अन्य उपस्थित थे।