Breaking News

रेलमंत्री से मिले सांसद संजय सेठ, परियोजनाओं के लिए जताया आभार

रांची बनारस वंदे भारत सहित नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, मैक्लुस्कीगंज में ट्रेन ठहराव पर हुई बात

रांची। सांसद संजय सेठ ने इस वर्ष के बजट में झारखंड को रेल बजट के तहत मिले 7234 करोड रुपए की परियोजनाओं के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया। सांसद श्री सेठ ने नई दिल्ली में उनसे मुलाकात की और उन्हें झारखंड की परियोजनाओं के लिए शुक्रिया कहा। सांसद श्री सेठ ने बताया कि बरकाकाना मुरी डबल लाइन, लोधमा पिस्का बाईपास लाइन यह दो ऐसे महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं, जिसे लेकर उन्होंने कई बार केंद्रीय मंत्री से मुलाकात और आग्रह किया था। मुझे खुशी है कि इन दोनों बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी मिल चुकी है और बहुत जल्द इसका काम शुरू होगा। इसके साथ ही सांसद ने केंद्रीय मंत्री को रांची से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का आग्रह कियाl ताकि रांची के लोग कम समय में बनारस पहुंच सके। केंद्रीय मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द रांची से बनारस के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। इसके अलावा उन्होंने नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली, मैक्लुस्कीगंज में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी आग्रह किया। इसके साथ उन्होंने मंत्री को बताया कि विगत कई दशक से इन स्टेशनों पर जिन ट्रेनों का ठहराव हो रहा था, उनका ठहराव बंद कर दिया गया है। मंत्री के निर्देश के बाद इन स्टेशनों पर कई ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ है। वर्तमान समय में भी कई ट्रेनों का ठहराव देना आवश्यक है।
मंत्री ने सांसद की बात पर सहमति जताते हुए बहुत जल्द इस पर कार्रवाई की बात कही। इसके अलावे सांसद श्री सेठ ने सिल्ली में सड़क निर्माण को लेकर आ रही समस्या से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। उन्हें बताया कि यहां रेलवे के द्वारा सड़क का निर्माण करना है। सड़क निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है। केंद्रीय मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद श्री सेठ ने कहा कि जैसे राजमार्गों और सड़कों के निर्माण को श्री नितिन गडकरी जी ने एक नई गति प्रदान की है। वैसे ही श्री अश्विनी वैष्णव जी ने भारतीय रेल को गतिशील बनाने का कार्य किया है। श्री वैष्णव जी ऐसे कर्मयोगी रेलमंत्री साबित हुए, जिन्होंने दशकों का काम कुछ एक वर्षों में करने का साहस दिखाया और उसे धरातल पर उतरा भी है। यही वजह है कि देश में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिली है। स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है और कई नई ट्रेनें भी देश को मिली है।

इन मुद्दों पर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की बात

टाटीसिल्वे, नामकुम रेलवे स्टेशन में क्रिया योगा एक्सप्रेस, हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस, हटिया टाटानगर एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस और संबलपुर एक्सप्रेस का ठहराव। मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन में शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव, सिल्ली स्टेशन में हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस का ठहराव, मुरी सिल्ली के बिसारिया गांव तक आवागमन हेतु सड़क निर्माण, ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल में के S7 अंडरपास निर्माण में विलंब होने से संबंधित मामला।