Breaking News

जिला स्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों/ कारखानों की जांच को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक

रामगढ़lजिला स्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत संचालित प्रतिष्ठानों/कारखानों में विभिन्न अधिनियमों अथवा मजदूरों के कल्याण हेतु जांच अभियान चलाने को लेकर दिए गए निर्देश के आलोक में शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान श्रम अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य को जिला स्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी गई।


मौके पर उपायुक्त ने रामगढ़ जिले में संचालित कारखानों सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों में श्रम विभाग अंतर्गत विभिन्न अधिनियमों एवं मजदूरों के कल्याण से संबंधित नियमों व योजनाओं के अनुपालन को लेकर चेकलिस्ट तैयार करते हुए कारखानों की जांच करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने इस संबंध में की गई कार्यवाई से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान जिला 20 सूत्री समिति सदस्य महेश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि मांडू, जिला नियोजन पदाधिकारी, कारखाना निरीक्षक, श्रम अधीक्षक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे