Breaking News

पीवीयूएन पतरातु में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

पतरातु(रामगढ़)lपीवीयूएनएल पतरतु ने 75वें गणतंत्र दिवस का उत्सव महाभारती भावना और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया। इस शुभ अवसर पर पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आरके सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर चर्चा की और पीवीयूएनएल की उपलब्धियों को हाइलाइट किया।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सभी बच्चों, कर्मचारियों, स्वर्णरेखा महिला समिति के सदस्यों ने ऊचे वायुमंडल में तिरंगा गुब्बारे उड़ाए।
इसके बाद बाल भवन के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से प्रेरित समूह गान तथा नृत्य प्रस्तुत किएlगणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ जवानों द्वारा सुरक्षा एवं अग्नि से बचाव की प्रदर्षनी भी आयोजित की गयी।

 


कार्यक्रम के अवसर पर परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे कर्मचारियों में से पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को ‘ सी ई ओ मेरिटोरियस पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर, सभी विभागों के अध्यक्ष,अपराजिता महिला समाज के सभी सदस्यगण, सीआईएसएफ कर्मचारीगण एवं टाउनशिप के सभी निवासी मौजूद रहे।