Breaking News

शहर के बाजार टांड़ के चार दुकानों में लगी आग,लाखों का नुकसान

रामगढ़l शहर के बाजार टांड़ में बीती रात चार दुकानों में अचानक आग लग गई जिससे लाखों रुपए के नुकसान होने की अंदेशा जताई गई हैl जानकारी के अनुसार रात 2 बजे चार दुकानों में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुईl जिसमे चन्दन का फल दुकान,गुड्डू गिफ्ट सेंटर,कशिश बेटल शॉप, प्रकाश पूजा भंडार पूरी तरह से जल गईl दुकान दुकान में रखें सामान जल गएl दुकान में रखें लाखों रूपये के समान जल के राख हुएl

जिससे पीड़ित परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गईlमोके पर किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने पीड़ित परिवार को झारखंड सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की यथाशीघ्र सरकार इनको मुआवजा देl