Breaking News

रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना तीन की मौत, चार घायल

रामगढ़ के चेटर से पारसनाथ जा रहे थे घूमने

खड़े ट्रक में बोलेरो ने जाकर मारा धक्का

रजरप्पा(रामगढ़)l जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र चितरपुर में आज अहले सुबह 3:30 बजे के लगभग एक भीषण सड़क दुर्घटना होने की खबर हैl जिसमें तीन लोगों की मौत और चार लोगों के गंभीर होने की बात सामने आई हैl
जानकारी के अनुसार रामगढ़ के चेटर गांव के लोग नए वर्ष में घूमने के लिए पारसनाथ जा रहे थेl अहले सुबह 3:30 बजे के लगभग बोलेरो ने एक खड़े ट्रक को सामने से धक्का मार दिया l जिससे कि घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई हैl जबकि एक गंभीर रूप से घायल की रिम्स में मौत हो चुकी हैl दुर्घटना में घटना स्थल पर टेकलाल महतो की बहू और 2 वर्ष के पोते की मौत हो गई हैl वहीं गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र महतो की पत्नी के रिम्स में मौत हो गई हैl दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैंlजिन्हें अच्छे इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

दुर्घटना के बाद घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल लाया गयाl जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गयाl बाकी गंभीर स्थिति में घायल लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गयाl मृतकों का शव को पोस्टमार्टम करने के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में रखा गया हैl वही इस दुर्घटना की खबर चेटर गांव में पहुंचने के बाद लोगों में शोक की लहर दौड़ गई हैl गांव के लोग घायलों को देखने के लिए रांची रिम्स पहुंच रहे हैंl