गोला(रामगढ़)। झारखंड पेंशनर कल्याण समाज गोला प्रखंड की बैठक एस एस प्लस टू हाई स्कूल गोला के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष दुखहरण पोद्दार ने की। बैठक में पेंशनरों से अपने-अपने खाते का सारांश निकालने के लिए कहा गयाlजिससे यह निश्चित होगा कि आपके खाते में पेंशन आ रहा है कि नहीं। समाज के प्रतिनिधियों ने समाज की सदस्यता बढ़ाने के लिए संपर्क चलने को कहा। बैठक के अंत में पेंशनर समाज के सदस्य स्वर्गीय महावीर महतो एवं स्वर्गीय सिदाम महतो के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान रामस्वरूप लाल खन्ना, नरेश चंद्र पोद्दार, गोपी प्रसाद, भगतू नाया, चंद्र मोहन बेदिया, बाल गोविंद करमाली, गिरधारी प्रजापति, घनश्याम प्रजापति, श्रीकांत महतो, पारस नाथ बेदिया मौजूद थे।