Breaking News

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में बच्चों के लिये आयकर विभाग द्वारा किया गया सेमिनार का आयोजन

रामगढ़। आज 8 जनवरी को रामगढ़ आयकर विभाग के द्वारा इनकम टैक्स की पूरी जानकारी विद्यालय के बच्चों को एक सेमिनार के माध्यम से दी गयी। उक्त सेमिनार में रामगढ़ आयकर विभाग के अधिकारी असीम टोप्पो, पंकज कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीकान्त जी उपस्थित थे। विद्यालय प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी ने आगुन्तको का स्वागत किया। सेमिनार में कक्षा 10वीं से 12वीं के लगभग 100 छात्र – छात्राएं उपस्थित थे। विभाग के पदाधिकारियों ने इनकम टैक्स एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में टैक्स की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए समाज के सभी वर्गों को टैक्स के दायरे में आते हैं, को ईमानदारी से टैक्स अदा कर देश की उन्नति के लिए सरकार के हाथ को मजबूत करने का आग्रह किया। सेमिनार में छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके माता-पिता को टैक्स के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। उपस्थित छात्र- छात्राओं ने अनेक प्रश्न पूछकर एवं उनके उत्तर को सुनकर अपना ज्ञानवर्धन किया। अंत में प्रशासक एसपी सिन्हा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने रामगढ़ आयकर विभाग की ओर से आयोजित इस सेमिनार के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।