कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी हुए शामिल
गरीबों के बीच बांटे गए कंबल
चुटुपालू(रांची)l रामगढ़ रांची मार्ग पर स्थित चुट्टूपालू घाटी में 8 जनवरी को शहीद शेख भिखारी और टिकैट उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गयाl इस मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl यहां आयोजित कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी सहित कई गणमन लोग शामिल हुएl
कार्यक्रम के आरंभ में शामिल होने आए अतिथियों ने शहादत स्थल पर बरगद पेड़ के नीचे दोनों शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दियाl इसके बाद आयोजित कार्यक्रम मैं आए अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित कियाl वक्ताओं ने कहा कि शहीद स्थल में विकास का कार्य तो शुरू हो गया हैlलेकिन अभी इसमें और कई काम करने होंगेl इस स्थान को हाईलाइट करने में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और पूर्व विधायक सावना लकड़ा जी का काफी सहयोग रहा हैl इस शहीद स्थल को और लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध कराना होगाl विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि उनसे जितना बन पड़ेगा इस स्थान के विकास के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगेl वहीं पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि हमारे दो शाहिद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे l
परेशान होकर अंग्रेज इन दोनों को इसी स्थान पर बरगद के पेड़ में फांसी पर चढ़ा दिया थाl देश को आजाद करने में इन दोनों शहीदों का भी बड़ा योगदान हैl हालांकि झारखंड में ऐसे शहीदों की अच्छी खासी संख्या हैl इस मौके पर कार्यक्रम के अंत मे गरीबों और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गयाl कार्यक्रम में सुरेश साहू,लालू साहू, रमेश उरांव, मंजूर अंसारी,आबिद अली सहित अनेक लोग मौजूद थे l