सेना की गाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत
रांचीl जिला के डोरंडा थाना क्षेत्र के कुसई में हुई सड़क दुर्घटना में रविवार को बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आर्मी की गाड़ी और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान निक्की कच्छप के रूप में हुई है। वह पीपी कंपाउंड का रहने वाला था। मामले की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद ने बताया कि आर्मी की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।