Breaking News

नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी/ब्लेजर से सम्मानित करने को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ प्रिबिड बैठक

कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिलेगी ट्रॉफी

6 से 12 तक के बच्चों को ब्लेजर से किया जाएगा सम्मानित

रामगढ़l उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को निजी विद्यालयों के समान सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं उनमें शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2024 में उपायुक्त द्वारा नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने एवं मेहनत व लगन से पढ़ाई कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से कक्षा एक से कक्षा 5 तक के बच्चों को वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी एवं कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्लेजर से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया हैlजिसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जेम पोर्टल पर निविदा प्रकाशित की जा चुकी हैl निविदा की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2024 है। इसी क्रम में निविदा में भाग लेने वाले व्यापारियों में परियोजना से संबंधित किसी प्रकार की दुविधा को दूर करने के उद्देश्य से शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में प्रीबीड बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा परियोजना को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया वहीं सरकारी विद्यालयों के बच्चों को परियोजना की अच्छी तरह से जानकारी देने के साथ-साथ उनमें आपस में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में भी उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान निविदा में भाग ले रहे व्यापारियों की कई दुविधाओं को दूर करने सहित निविदा की विभिन्न शर्तों की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। परियोजना के तहत जिले के कुल 583 प्राइमरी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 2915 बच्चों को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा वहीं 237 अपर प्राइमरी विद्यालयों में 711, 74 सेकेंडरी विद्यालयों में 148 एवं 17 हायर सेकेंडरी विद्यालयों में 102 कुल 961 विद्यार्थियों को ब्लेजर से सम्मानित किया जाएगा इस तरह परियोजना के तहत कुल 3876 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, राज्य कर पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।