Breaking News

16 से 30 जनवरी तक जनसंकल्प अभियान चलाया जाएगा:भाकपा माले


रामगढ़lभाकपा-माले रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक आज माले कार्यालय में संपन्न हुई।जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया,हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, नरेश बड़ाईक,लाली बेदिया,बिगेन्द्र ठाकुर,सरयू बेदिया, महादेव मांझी, जयवीर हंसदा, रामसिंह मांझी, जयनंदन गोप, देवानंद गोप,सरजू मुंडा, विजेन्द्र प्रसाद अन्य सदस्य उपस्थित थे।

16 जनवरी 2024 को कामरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस रामगढ़ जिला के प्रखंड स्तर में मनाया जाएगाlजिसमें “भाजपा हटाओ- देश बचाओ” अभियान के तहत 30 जनवरी तक चलाया जाएगा।

पार्टी की सदस्यता भर्ती एवं नवीकरण कार्य को सांगठनिक स्तर पर पुरा कर लेने का जोर दिया गया है।चुटूपालू से मतकमा चौक तक रोड़ का हो रहे चौड़ीकरण में ग्रामीण रैयतों की जमीनों पर निर्माण करने से पहले मुआवजा भुगतान करने की मांग करती है।