Breaking News

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति का टूटा पैर

चरही(हजारीबाग)l जिला के चरही थाना क्षेत्र के चरही-मोड़ के समीप एनएच 33 पर एक कार के चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति का पैर टूट गया।जानकारी के अनुसार कार नंबर डब्ल्यू बी 06सी/97 17 हजारीबाग से रामगढ़ की ओर जा रही थी।वहीं घाटो मोड़ के समीप कार नंबर जेएच01सी डब्ल्यू/5326 के चालक कार को किनारे में खड़ी कर एक दुकान से समान को खरीद रहा था।हजारीबाग की ओर से आ रही कार ने पीछे टक्कर मार दिया।इस क्रम में पान की गुमटी में पान खा रहे चरही निवासी हनीफ अंसारी पिता स्व.लाल मोहम्मद को कार ने अपने चपेट में ले लिया।जिस कारण उसका एक पैर टूट गया।चरही पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाज के लिये चरही के स्थानीय अस्पताल भेज दिया।और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।