हजारीबाग।शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई, वरिष्ठ समाजसेवी सह मारवाड़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का निधन बीते 31 दिसंबर को इलाज के दौरान हो गया था। 1 जनवरी को खिरगांव स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन किया गया।
इनकी निधन के बाद सांसद, विधायक समाज के सभी गणमान्य लोगों ने शोक प्रकट किया। वहीं गुरुवार को अग्रसेन भवन के सभागार में मारवाड़ी समाज के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मारवाड़ी अग्रवाल समाज, अग्रवाल युवा मंच, खंडेलवाल वैश्य पंचायत, दिगंबर जैन पंचायत, अग्रवाल महिला मंडल, रानी सती मंदिर समिति, नारी शक्ति, मारवाड़ी युवा मंच, हजारीबाग यूथ विंग, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज सहित कई सामाजिक संस्था एवं समाज के कई गणमान्य लोगों ने अशोक अग्रवाल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसके पश्चात शांति पाठ किया गया। इसके उपरांत समाज के गणमान्य लोगों ने अशोक अग्रवाल के साथ बिताए गए कुछ पल को लोगों के साथ साझा किया पूरी सभागार नम आंखों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रही थी। अंत में 2 मिनट का मौन रखा गया जिसके साथ श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई।