चरही(हजारीबाग)lमांडू विधानसभा मांडू प्रखंड के अतिसुदुर्वर्ति पंचायत किमो के अंतर्गत सिसामो गाँव के मयूरनचवा टोला मे तीस हाथियों के झुंड ने बीते सोमवार की रात्रि मे जमकर तबाही मचाया l जिसमें पुरे टोला मे तबाही मचाते हुए सभी आठ घरों को तोड़ फोड़ करते हुए घर मे रखे घरेलू समान के साथ आलू, प्याज, चावल ,धान व गेहूँ खा गए l साथ ही रति मांझी के उपर दीवार टूटकर गिरने से वे घायल हो गए l घर टूटने वालों मे ललिता कुमारी, पुसन टुडू,राजेंद्र टुडू, झरी मांझी, सूलेंद्र मांझी, रूपमुनि देवी, अघनि टुडू व छुटकी देवी का नाम शामिल है जिनका घर पूर्ण रूप से हाथियों के झुंड ने तोड़ दिया l साथ ही पुसन टुडू व लालजी टुडू का मोटरसाइकिल को पटक पटक कर तोड़ दिया l मौके पर पहुँचे किमो पंचायत के मुखिया लालमुनि देवी,प्रभारी वन पदाधिकारी कुंदन कुमार, उप वन परिसर पदाधिकारी पंकज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रमेश टुडू, आजसू युवा नेता प्रमोद कुमार महतो,समाजसेवा रमेश महतो , किशोर टुडू, लालजी टुडू, राजू हेमब्रम, विसुन हेमब्रम ,राथो करमाली ,कैलाश महतो, महावीर टुडू व अन्य ग्रामीण शामिल थे l