Breaking News

ड्राइवरों के साथ एक पक्षिय एवं जबरदस्ती थोपा गया कानून:रुचिर तिवारी

मेदिनीनगरlभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया हिट एंड रन कानून को जो पहले से बनाया हुआ कानून को संशोधित करके बनाया गया हुआ गाड़ी के ड्राइवर के साथ एक पक्षीय एवं जबरदस्ती थोपा गया कानून है। जिसका विरोध आज पूरे देश में हो रहा है। कोई भी ड्राइवर जानबूझकर के एक्सीडेंट नहीं करता है और ना ही उसकी नियत किसी को धक्का मारने की रहती है लेकिन केंद्र सरकार ने इंडिया गठबंधन के 159 सांसदों को निलंबित कर आनन- फानन में बिना चर्चा के यह काला कानून बनाया है जिससे गरीब परिवार के ड्राइवर और मिडिल क्लास के ड्राइवर इस कानून में चक्की में जव के साथ घून पीसने की सजा की तरह होगी। किसी प्रकार से गरीब क्लास और मिडिल क्लास के लोग ड्राइवरी करके अपना भरण पोषण पेट पाल रहे हैं वह ड्राइवर को भी पेट पर लात मारने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेकर इस पर तुरंत कदम उठाकर इस कानून को बर्खास्त करना चाहिए। केंद्र की मोदी सरकार ने ठीक इसी तरह देश में तीन नया कृषि काला कानून लाया था जिसको देश के किसानों ने आंदोलन और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को उनके आगे झुकना पड़ा देश के सभी ड्राइवर संगठन और ड्राइवर भाइयों से भी मैं अपील करता हूं कि अपने चट्टानी एकता का परिचय देकर परिचालन को ठप करें निश्चित रूप से सरकार झुकेगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद आपके आंदोलन के साथ रहेगी। और जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर इसका विरोध प्रदर्शन भी करेगी।