रजरप्पा(रामगढ़)l जिला के दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने ड्राइवर को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून को लेकर 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिट एंड रन मामले में लाया गया यह काला कानून ड्राइवर भाइयों के के साथ सरासर ना इंसाफी हैl क्योंकि कोई भी चालक जानबूझकर दुर्घटना नहीं करता हैlउन्हें डर है कि अगर वे घायलों की मदद करने के लिए रुकते हैं या अस्पताल ले जाते हैं तो भीड़ उनकी पिटाई कर सकती हैlउन्होंने यह भी आशंका जताई है कि अगर कोहरे जैसी स्थिति के कारण कोई एक्सीडेंट होता है तो बिना ड्राइवर की गलती के भी उसे 10 साल की सजा हो जाएगीl बता दें कि भारत में हर साल 28 लाख से ज्यादा ट्रक 100 अरब किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करते हैं और देशभर में जरूरी चीजों की सप्लाई करते हैं।