Breaking News

प्रकृति की खूबसूरत वादियों में स्थित पतरातू डैम में नव वर्ष के पहले दिन उमड़ी लोगों की भीड़

नव वर्ष के पहले दिन हजारों लोगों ने प्रकृति के खूबसूरत नजारा का लिया आनंद

पतरातु घाटी में लगा लंबा जाम

पतरातू के पलानी झरना में भी लोगों की भीड़

पतरातु(रामगढ़)l जिला के पतरातू प्रखंड में स्थित पतरातु डेम और पलानी झरना नव वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को आकर्षण का केंद्र बना रहाl यहां झारखंड,बिहार,बंगाल और उड़ीसा के सैकड़ो लोग वाहनों से पहुंचे हुए थेl नव वर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण पतरातु घाटी और रामगढ़ पतरातु मार्ग घंटों जाम की स्थिति में रहीl वहीं लोगों की भीड़ को भागते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था कर रखी थीl
झारखंड ही नहीं पूरे देश में आकर्षण का केंद्र बना पतरातू डैम आज के दिन गुलजार रहाl साल के पहले दिन ही आज हजारों की संख्या में लोग पहुंच गएl रांची और रामगढ़ की ओर से सैकड़ो वहां पतरातु की और जाते नजर आएl यहां सुबह 9:00 से ही पर्यटकों की भीड़ पहुंचने लगीl प्राकृतिक की गोद में बसा पतरातु डेम और पलानी झरना खूबसूरत हसीन वादियों के बीच स्थित हैl
पतरातु दम और पलानी झरना में आज 1 जनवरी को साल के पहले दिन पुरुष महिला और बच्चे जमकर आनंद उठाते नजर आएl पतरातु डेम पहुंचने के बाद पर्यटक मोटर बोट,नौकायन, घुड़सवारी और मेला का आनंद लियाlपतरातु दम क्षेत्र में बच्चों के लिए आकर्षक मेला लगाया गयाl जहां बच्चों वाले झूला और कई प्रकार के खेलों का आनंद लियाl प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष पतरातू डैम में पहुंचे साइबेरियन पक्षी आकर्षण का केंद्र बने रहेl
रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन प्रत्येक वर्ष की स्थिति को भागते हुए पतरातु दम और पलानी झरना क्षेत्र में पूरी तरह व्यवस्था कर रखा थाl दोनों स्थानों पर पुलिस बल तैनात किए गए थेl वही पतरातु डेम के निकट पुलिस की वाहन जांच टीम लगातार कार्य करते नजर आ रही थीl यहां पुलिस प्रशासन द्वारा शराब पीने वालों की जांच की जा रही थीl जिससे कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोग डरे सहमे नजर आएl देर शाम तक पतरातू डैम में पर्यटकों की भीड़ लगी हुई हैl