Breaking News

रजरप्पा में श्रद्धालुओं ने मां छिनमस्तिका की पूजा के साथ पिकनिक और प्राकृतिक सुंदरता का लिया आनंद

रजरप्पा के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर नववर्ष के पहले दिन हजारों की संख्या में उमड़े लोग

दामोदर नदी में नौका विहार का भी लिया आनंद

रजरप्पा में अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए एसपी ने संभाली कमान

रजरप्पा(रामगढ़)l नववर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को रामगढ़ जिला के रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ पिकनिक और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाया। आज 1 जनवरी को पूजा अर्चना के लिए अहले सुबह से ही लोगों का आवागमन शुरू हो गया था। लोग यहां पहुंचकर दामोदर भैरवी संगम स्थल में स्नान ध्यान कर हाथों में पूजा की थाली लेकर मुख्य मंदिर पहुंचे और कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतेजार करते रहे। बारी आने पर मंदिर में प्रवेश कर मां भगवती की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा अर्चना के पश्चात  लोगों ने दामोदर एवं भैरवी नदी के तट पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ पिकनिक मनाते हुए नववर्ष के आगमन की खुशियां मनाई और मौज मस्ती किया। इसके अलावे रजरप्पा मंदिर परिसर के पास अवस्थित दामोदर नदी में सैकड़ों लोगों ने नौका विहार का भी जमकर आनंद लिया। रजरप्पा के दामोदर एवं भैरवी नदी के अलावे बाह्मणधारा सहित क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉट पर सुबह से ही पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे रहे।

रजरप्पा मंदिर में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए एसपी ने स्वयं संभाली विधि-व्यवस्था की कमान

साल के पहले दिन 1 जनवरी को रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनी रहे और बाहर से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय स्वयं रजरप्पा मंदिर परिसर में सुबह से ही तत्पर दिखे। एसपी पीयूष पांडेय सुबह 10 बजे ही सिविल ड्रेस में रजरप्पा मंदिर पहुंच गएlकरीब दो घंटे तक मंदिर प्रक्षेत्र में ही डटे रहे। इस दौरान उन्होंने पूरे मंदिर प्रक्षेत्र का दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस जवानों को दिशा-निर्देश देते रहे। एसपी की मौजूदगी में यहां काफी व्यवस्थित ढंग से लोगों ने कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश कियाl मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा नववर्ष के पहले दिन यहां अप्रत्याशित भीड़ होने के बावजूद मंदिर प्रक्षेत्र में किसी तरह की अफरातफरी नहीं हुई। क्योंकि बड़े वाहनों को 3 किलो मीटर पूर्व ही रोक दिया गया था। लोग पैदल ही मंदिर तक पहुंचे। एसपी के साथ रजरप्पा थाना के प्रभारी संजय नायक सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।