वाहन चालको के विरोध में लाए जा रहे कानून के विरोध में धनंजय कुमार पुटूस ने निकाला विरोध मार्च
रामगढ़lविगत दिनों लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए कानून को लेकर वाहन चालको में असमंजस की स्थित बनी हुई है। दुर्घटना होने पर दस साल की सजा व सात लाख का जुर्माना आदि की बाते सामने आने पर पूरे देश मे वाहन चालक व ट्रांसपोर्टरो द्वारा देश व्यापी आंदोलन किया जा रहा है।
इस समस्या से रामगढ़ जिला के वाहन चालकों ने पूर्व विधायक प्रत्याशी सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति (आरबीएसएस) के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस को अवगत करायाlजिसके उपरांत धनंजय कुमार पुटूस ने वाहन चालको के खिलाफ लाए जा रहे काले कानून का विरोध किया और चालको के समर्थन में विरोध मार्च निकाला।
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: वाहन चालक खुद गरीब होते हैं, किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। अगर यह काला कानून लागू हो गया तो अधिकांश वाहन चालको को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
सरकार द्वारा इस काले कानून को वापस नही लिया जाता है या इसमे संशोधन नही किया जाता है तो वाहन चालको के समर्थन में आंदोलन किया जाएगा।धनंजय कुमार पुटूस के द्वारा निकाले गए विरोध मार्च में रामगढ़ जिला के सैकड़ों वाहन चालक शामिल रहे।