1 जनवरी से 15 तक घर घर अछत, चित्र और निमंत्रण पत्र वितरण किया जाएगा
22 जनवरी को अपने घर में दीप जलाकर दिवाली मनाने का आह्वान किया गया
गोला(रामगढ़)। श्री राम मंदिर अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आए अक्षत कलश की यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। ढोल बाजे व डीजे के साथ कलश यात्रा निकली गई। अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर से आए पवित्र पूजित अछत, कलश का रविवार को पूरे सोसो कलां पंचायत के सभी गांवों में भ्रमण कराया गया। पंचायत के हेमतपुर,सोसो कलां,सोसो खुर्द,धमनाटांड,बरवाडीह और हिसिमदाग गांव में भ्रमण कराया गया तथा पूजित पवित्र,अछत क्लश को गांवो के मंदिरों में भी रखा गया। क्लश यात्रा सोसो कलां गांव से शुरू होकर हेमतपुर गांव में समापन हुआं। सोसो कलां पंचायत की मुखिया नीता देवी पवित्र पूजित अछत, क्लश को अपने माथे पर रखकर गांव का भ्रमण कराया। जय श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक राम भक्त घर घर जाकर राम मंदिर का निमंत्रण देंगेl
निमंत्रण पत्र,राम मंदिर का चित्र और अछत घर घर जाकर राम भक्त देंगे।22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जलाकर दिवाली मनाने तथा अपने आसपास के मंदिरों में दीपक जलाकर भजन कीर्तन करने का आह्वान किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया सोसो कलां पंचायत बजरंग महथा, पूर्व वार्ड सदस्य जगेश्वर रजवार,खंड कार्यवाह जीतू,विहिप सह मंत्री, अभिषेक खत्री,बलोपासना केंद्र प्रमुख सनी महतो, बजरंग दल संयोजक शिवा प्रजापति, मिलन केंद्र प्रमुख प्रेम प्रजापति, प्रचार प्रसार प्रमुख दानिश पटेल, समाजसेवी राजेश महतो,मनोहर महथा, अरविंद करमाली,अम्बा देवी,सुनिता देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।