Breaking News

अर्धनिर्मित काली मंदिर के निकट भंडारे का आयोजन

रामगढ़। शहर के वार्ड नं 4 में अर्ध निर्मित काली मंदिर गढ़बांध तालाब के पास “जय माता दी सेवा समिति रामगढ़” के द्वारा भंडारे का कार्यक्रम किया गयाl अब तक 76 सप्ताह संपन्न हो गया हैlभंडारे के कार्यक्रम का सहयोग विनोद अग्रवाल की धर्म पत्नी ममता अग्रवाल और भतीजी अक्षिता अग्रवाल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर किया गया हैl इस कार्यक्रम में ” कंबल वितरण “का भी कार्यक्रम शुरू किया गया जो दोपहर से लेकर रात्रि 1:00 तक कार्यक्रम चलाlजिसमें जगह-जगह बस स्टैंड चौक चौराहे रेलवे स्टेशन पर कंबल वितरण सभी दानवीरों के द्वारा किया गयाl जय माता दी सेवा समिति में टीम के सभी साथियों को बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद कि उन्होंने इस कार्यक्रम को बहुत ही खूबसूरती से निभायाl सभी के साथ और सहयोग से यह कार्यक्रम हो पता है आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य हैl
इस कार्यक्रम में श्रद्धालु अर्पण बाबा, नरेंद्र पाठक,प्रहलाद बरनवाल,लक्ष्मण मोदी, डॉक्टर दीपन ,राजकुमार कुशवाहा आशीष अग्रवाल ,प्रिंस अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल ,आशा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल ,सरिता देवी, मंजू अग्रवाल, अभिषेक, रवि, संजीत, सुनील, रंजीता ,इंजीरा, विकास अग्रवाल, अरुण अग्रवाल आशा अग्रवाल एवं पुत्र अनिमेष अग्रवाल।