रजरप्पा (रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखण्ड अंतर्गत होन्हे पंचायत के मलाशिली टुंगरी में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर आगामी 15 जनवरी 2024 को होने वाले मालाशिली मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम व टुसु मेला समिति का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता होन्हे पंचायत के मुखिया राजीव कु मेहता व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बिहारी महतो एवं संचालन मंसू महतो ने किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से मेला समिति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार रंजन को बनाया गया। सचिव मंसू महतोnएवं कोषाध्यक्ष तिरुपति पटेल, उपाध्यक्ष बैजनाथ ओहदार जितेंद्र कुमार, मिडिया प्रभारी राजेन्द्र कु महतो उर्फ रमन पटेल, उप सचिव, प्रशांत महतो, मुकेश जयसवाल, एवं संरक्षक राजीव कु मेहता, उमाशंकर महतो, बिहारी महतो, बलराम महतो, रामविलास महतो, विनोद नायक, किलश महतो, एवं कार्यकारणी सदस्य संदीप कुमार, सिंकू कुमार, बालकृष्ण ओहदार, विजय कुमार, भरत कुमार, टिकेसर महतो, राजेश मुंडा, सुरेन्द्र महतो, संतोष महतो, पंकज एकेला, को बनाया गया। बैठक के दौरान निर्णय लेते हुए मकर संक्रांति के शुभअवसर पर होने वाले आगामी 15 जनवरी के दिन मालाशिली मेला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्मिला महतो के टीम सहित झारखंडी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अथिति राज्य के पूर्व मंत्री एवं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी। मेला व पूजा कार्यकर्म के उद्धघाटन करता रामगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अथिति के रूप में पूर्व रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रम्हदेव महतो एवं सम्मानित अथिति के रूप में रामगढ़ विधानसभा के युवा समाजसेवी पीयूष चौधरी होंगे। बैठक के दौरान होन्हे पंचायत और सिकनी पंचायत के कई ग्रामीण उपस्थित थे।