Breaking News

कुरमी-कुड़मी समाज के नेता शीतल ओहदार का भव्य स्वागत

चरही (हजारीबाग)। चतरा से रांची जाने के क्रम में कुरमी-कुड़मी के नेता शीतल ओहदार,केंद्रीय कोषाध्यक्ष सखीचंद महतो,केंद्रीय महासचिव सह हजारीबाग जिला प्रभारी कपिलदेव महतो,केंद्रीय सचिव रूपलाल महतो को चरही चौक पर समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर श्री ओहदार ने समाज के लोगों से कहा कि आगामी 18 फरवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान होने वाली ऐतिहासिक महा रैली में समाज के पांच लाख से अधिक लोग शामिल होंगे।इस महारैली के माध्यम से सरकार को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूची बद्ध करने की मांग की जाएगी।अगर सरकार इस पर तत्काल पहल नहीं करती है तो इसके आगे की रणनीति को तय करते हुए संवैधानिक लड़ाई लड़ी जाएगी।और सरकार मजबूर किया जाएगा।इन्होंने कहा कि समाज के लोग इस महारैली की तैयारी में जुट जाएं।ताकि हजारीबाग जिले से समाज के लाखों लोग महारैली पहुंचकर एकता दें।मौके पर जिलाध्यक्ष कृष्ण महतो,सचिव सुरेंद्र कुमार महतो,उपाध्यक्ष वासुदेव महतो,वरिष्ठ नेता विश्वनाथ महतो,रामकुमार महतो,मोहन महतो,किटटू महतो सहित समाज के दर्जनों लोग शामिल थे।