Breaking News

रामगढ़ छावनी परिषद के कार्यकलापों से शहर की जनता परेशान

शहर के झंडा चौक में पिछले 6 दिनों से सड़क को गड्ढे में तब्दील कर छोड़ दिया गया

आम लोगों को हो रही भारी परेशानी

शहर में विकास के नाम पर मची है लूट

शहर में एक ही ठेकेदार कई विकास योजनाओं को कर रहा

रामगढ़l शहर में रामगढ़ छावनी परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में अनियमित की लगातार खबरें सामने आ रही हैl शहर में एक ही ठेकेदार से कई विकास कार्य कराए जा रहे हैंl वैसे ठेकेदार से विकास कार्य कराए जा रहे हैं जो पहले से शहर में विकास कार्यों में अनियमित बरते जाने के लिए बदनाम रहा हैl इससे अंदाज लगाया जा सकता है की छावनी परिषद की कार्य प्रणाली किस प्रकार चल रही हैl
रामगढ़ शहर के अच्छे सड़क को गड्ढे में तब्दील कर छोड़ दिया गया हैl जिससे कि लोग समझ रहे हैं कि अच्छे सड़क को गड्ढे में तब्दील कर क्यों बनाया जा रहा हैl यहां अनियमित लगातार बरती जा रही हैl सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार पिछले 6 दिनों से सड़क को जेसीबी मशीन से गड्ढे में तब्दील कर छोड़ दिया हैl जबकि वह सड़क एकदम मजबूत और अच्छा रहा हैl चर्चा है की छावनी परिषद द्वारा किसी दूसरे सड़क के लिए राशि आवंटित की गई थीl लेकिन वहां स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने के कारण उसे फंड को झंडा चौक में तब्दील कर दिया गयाl इस रोड के गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही हैl क्षेत्र के सभी लोग जहर का घूट पीकर रह जा रहे हैंl छावनी परिषद के अधिकारियों और ठेकेदार के मनमानी से लोगों को शहर में अब परेशानी होने लगी हैl वहीं शहर के सौदागर मोहल्ला में भी वही ठेकेदार काम कर रहा है जो झंडा चौक में काम कर रहा हैl बताया जाता है कि यही ठेकेदार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास योजनाओं के लिए काम कर रहा हैl
शहर के झंडा चौक में वन विभाग के गली में मंदिर के निकट लगाए गए सोलर लाइट लगे लगभग 5 महीने हो गए हैंl लेकिन सोलर लाइट लगाने वाले ठेकेदार ने अभी तक उसे जलाया नहीं हैl बताया जाता है कि सोलर लाइट लगाने वाले ठेकेदार ने खराब सोलर लाइट को लगाया हैlजिसके कारण लाइट नहीं जल रहा हैl शहर में ऐसे ही कई सोलर लाइट लगाए गए हैंl जो लगाने के बाद से नहीं जल रहे हैंl जिस की छावनी परिषद में भ्रष्टाचार और अनियमित उजागर हो रही हैल

वहीं शहर में साफ सफाई की व्यवस्था भी छावनी परिषद के हवाले हैl लेकिन साफ सफाई की बात तो शहर में बेईमानी हो गई हैl सफाई कर्मचारी सप्ताह में एक भी दिन क्षेत्र में नजर नहीं आते हैंl कचरा ले जाने वाले वहां भी सप्ताह या 10 दिन के बाद क्षेत्र में आते हैंl जिससे कि लोगों के घरों में कचरा भरे रहते हैंl आप लोग कचरा को सड़कों पर या नालियों में फेंक रहे हैंl जिससे कि शहर की नालियां अब गंदगी से भरी नजर आ रही हैl शहर की सफाई व्यवस्था भी चरमराई दिख रही हैl छावनी परिषद के अधिकारी कार्यालय में बैठकर ही व्यवस्था चल रहे हैंl कार्यों का निगरानी तक नहीं कर रहे हैंl जिसके कारण कर्मचारी भी मनमानी कर रहे हैंl