हजारीबाग और रामगढ़ जिले से कोयले का अवैध कारोबार हो चुका है शुरू
हजारीबाग जिला के बड़कागांव,चरही और विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से चल रहा कोयले का अवैध कारोबार
रामगढ़ जिला के कुज्जू,रजरप्पा,गोला, घाटो थाना क्षेत्र से चल रहा कोयले का अवैध कारोबार
हजारीबाग। झारखंड राज्य की उतरी छोटानागपुर के जिले कोयले के खनन के लिए प्रसिद्ध हैl लेकिन इन जिलों से अवैध कोयले का अवैध खनन और कारोबार भी जोरदार ढंग से चलता हैl पिछले कुछ दिनों से इन दोनों जिलों में कोयले का अवैध कारोबार छोटे पैमाने पर शुरू हो चुका हैl लेकिन आने वाले दिनों में यह कोयले का अवैध कारोबार जोर पकड़ता नजर आने लगा हैl क्षेत्र से कोयले का अवैध कारोबार जोरदार ढंग से चलेगाlइसकी क्षेत्र में चर्चा होने लगी हैl
उत्तरी छोटानागपुर के हजारीबाग जिले से कोयला का अवैध कारोबार चलने लगा हैl लेकिन इसी बीच उत्तरी छोटानागपुर के डीआईजी और हजारीबाग के एसपी का तबादला हो चुका हैl जिसके कारण कोयले के अवैध कारोबार में रुकावट होते दिख रही हैl लेकिन भविष्य में कोयले का अवैध कारोबार चलेगा,इसकी चर्चा भी होने लगी हैl फिलहाल हजारीबाग जिले के बड़कागांव,चरही और विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से कोयले का अवैध कार्य चल रहा हैl बताया जाता है कि कोयले का अवैध कारोबारी डिपो और जंगलों में कोयले को जमा कर डेहरी और बनारस की मंदिरों में भेज रहे हैंl फिलहाल लोकल फैक्ट्री में अभी कोयला नहीं गिराया जा रहा हैl लेकिन आने वाले समय में ऐसा हो भी सकता हैl
वही रामगढ़ जिला के भी मांडू प्रखंड के कुज्जू ओपी क्षेत्र से कोयला का अवैध कारोबार शुरू हो चुका हैl कुज्जू ओपी क्षेत्र में स्थित कई फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला की खरीदारी हो रही हैl वहीं जिला के गोला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र से भी कोयले का अवैध कारोबार चल रहा हैl रामगढ़ और रजरप्पा थाना क्षेत्र से भी कोयले का अवैध कारोबार चलने की बात सामने आ रही हैl बताया जाता है कि रामगढ़ और रजरप्पा क्षेत्र से रांची जिला के और मांझी में एक डिपो में अवैध कोयला को जमा किया जा रहा हैl वही रांची जिला के औरमांझी क्षेत्र में स्थित ईट भट्टों में भी अवैध कोयला का उपयोग किया जा रहा हैl रामगढ़ और रजरप्पा थाना क्षेत्र से अवैध कोयले को साइकिल,मोटरसाइकिल और 407 छोटे ट्रकों से ले जाया जा रहा हैl हालांकि कभी-कभी बड़े ट्रकों से भी अवैध कोयला निकाला जा रहा हैl लेकिन जिले में चर्चा है कि आने वाले सप्ताह के बाद बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार चलेगाl इसके लिए जिला के रांची रोड में स्थित एक होटल में बैठक किया जा चुका हैl इसकी लगभग पूरी तैयारी की जा चुकी हैl ऊपर से हरी झंडी मिलते ही कोयले का अवैध कारोबार शुरू हो जाएगाl