रामगढ़। बीएसएनएल,सदस्य ऋषिकेश सिंह ने रामगढ़ में बीएसएनल की बेहतर सेवा के लिए बात रखीlभारत सरकार संचार निगम लिमिटेड रांची व्यापार क्षेत्र के अंतर्गत हजारीबाग सभागार न्यू दूरसंचार केंद्र संचार पुंज भवन में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक हुईl बैठक में सुनिश्चित हुआ और अपने बातों को पिछले बैठक में जो कई बिंदु पर समस्याओं का समाधान करने के लिए बातो को रखा बीएसएनल महा प्रबंधक उमेश साव के समक्ष क्रमवार समस्या जो थाlरामगढ़ में बीएसएनल ऑफिस के दूसरे तल्ले पर आधार कार्ड बनता हैlजिस कारण बूढ़े बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाएं को परेशानी होती हैlआधार कार्ड काउंटर और बीएसएनएल कैश काउंटर ग्राउंड फ्लोर में किया जाएl (3)आधार कार्ड बनाने के क्रम में पैसा वसूली की घटना की शिकायत हेl बीएसएनएल के कार्यालय रामगढ़ में जंगल नुमा स्थिति बनी हुई है इसे साफ करवाया जाएlगंभीर समस्या यह है चट्टी बाजार में टावर लगा हुआ है और मेरे घर से लगभग 100, 200 मीटर दूर में है लेकिन नेटवर्क नहीं मिलता हैlबैटरी की आवश्यकता थी टावर में, हर चौक चौराहे पर बीएसएनल का सिम बेचा किया जाए और महीने में एक बार महाप्रबंधक सभी जिला में जाकर विजिट करें !जिसका जवाब मुझे लिखित में मिला हैlसदस्य के शिकायत को ध्यान में रखते हुए आधार केंद्र रामगढ़ के सतही तले में अवस्थित कर दिया गया हैlकिसी भी तरह का अनैतिक पैसे की उगाही नहीं की जाती हैlआधार केंद्र आउट सोर्स कर दिया गया हैl कर्मचारियों की संख्या बढ़ गई, है एवं कोई परेशानी नहीं है बीएसएनल रामगढ़ कार्यालय के प्रांगण की सफाई हो गई हैl सभी टावर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या हैl यह भी दूर हो जाएगी क्योंकि नया बैटरी अधिस्तापन प्रगति पर है और आ चुकी है लगने के बाद इस समस्या का समाधान हो जाएगाl रामगढ़ में सिम बेचने का काउंटर अवस्थित है जो पूर्णता कार्यरत हैl बिटीएस के रखरखाव के लिए सुनियोजित तरीके से कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है उन्हीं के द्वारा रखरखाव किया जाता हैl महाप्रबंधक का विजिट किया जा चुका हैl कई कार्य प्रक्रिया में चल रहा है उसे बात को सभी बातों पर ध्यान देकर बीएसएनल रामगढ़ में कई कार्य हुए हैंl आगामी आने वाले दिन में भारत सरकार संचार विभाग बीएसएनल प्रगति के पथ पर होने का आशा करते हैंlताकि 4G 5G का लगातार स्पीड बढ़ता रहे सभी भारतीय नागरिक को के हाथ में बीएसएनल का नेटवर्क इस्तेमाल करें भारत सरकार के उपक्रम को लगातार बढ़ावा मिलेl