Breaking News

रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. आई. जे. मेहरा “A” डिविजन ज़िला लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

रामगढ़। ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 30/12/2023 को छावनी फुटबॉल मैदान में “A”डिवीजन ज़िला लीग का आज मैच रॉयल क्रिकेट क्लब “B” बनाम शारदा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गयाl
40-40 ओवर के मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 122/10 बनाकर ऑल आउट हो गया जवाबी पारी खेलते हुए शारदा क्रिकेट अकादमी 20.5 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बनाये और 4 रन से रॉयल क्रिकेट क्लब मैच जीताl
रॉयल क्रिकेट क्लब के मुख्य बल्लेबाज विनीतशाह बाबु 28 रन हिमांशु 28 रन अनुज 13 रन मनीष राज 11 शारदा क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज शुभम यादव 6,20/2 अभिषेक 8,24/3 आदित्य,अनुज,राहुल को एक- एक विकेट शारदा के बल्लेबाज सुभाष यादव 24 रन कुमार एक्स 24 रन मंतोष 23 रन अभिषेक 15 रन रॉयल के गेंदबाज हिमांशु 7,29/4 धीरन 7,35/2 आशीष 01,13/2 विकेट,
कल दिनांक 31/12/23 का मैच TRCC मुरपा बनाम यंग क्रिकेट क्लब,
मैच में अंपायरिंग संदीप कुमार व नीतीश कुमार एवं स्कोरिंग में रवि मुंडा ने किया। मौके पर RCA सचिव अरुण कुमार राय, सुरज प्रसाद,महेंद्र राणा, सागर मुंडा, रवि मुंडा, दिनेश कुमार।