चरही(हजारीबाग)। जिला के चुरचू प्रखंड के हेंदेगढ़ा में वन अधिकार समिति की बैठक पंचायत भवन प्रांगण में किया गया।जिसकी अध्यक्षता सरजू महतो ने किया।बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में कहा गया कि हेन्देगढा वन अधिकार समिति के द्वारा वनपट्टा निर्गत कराने को लेकर 115 लोगों का आवेदन अंचल कार्यालय चुरचू को आवेदन सौपा गया है।बैठक में यह भी कहा गया कि छुटे लोगों से भी आवेदन लिए जाएंगे।लोगों से अपील करते हुए समिति के लोगों ने कहा है कि जल्द ही आवेदन भरकर वन समिति हेन्देगढा अध्यक्ष संदीप कुमार महतो के के पास जमा करें।ताकि उस आवेदन पर कार्य किया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से वन समिति हेन्देगढा के अध्यक्ष संदिप महतो सचिव सरजु कुमार महतो, निर्मल महतो इम्तियाज अंसारी विकास तुरी देवी,सुनीता देवी,कुंती देवी,संदीप कुमार,शक्ति देवी सुरनाथ महतो सुखदेव महतो,विकास तुरी, गोपीचंद कुमार,महावीर महतो , सुधाकर महतो, राजेंद्र कुमार दास ,नरेश महतो,आनंद कुमार ईश्वरी महतो सुधाकर महतो जगदेव महतो राजकुमार महतो इत्यादि उपस्थित थे।