Breaking News

शारदीय नवरात्र के सातवें दिन महासप्तमी के दिन पूजा पंडालो में शुरू हुई पूजा अर्चना

सुबह पुष्पांजलि, दोपहर को भोग और शाम को संध्या आरती की गई

दुर्गा पूजा के मौके पर जिले में भव्य और आकर्षक पंडालो का किया गया है निर्माण

रामगढ़ : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं में श्रद्धा और उमंग देखने को मिल रहा हैl हालांकि महंगाई और मनी क्राइसिस का असर भी बाजार में दिखने लगा हैl

लोगों की खरीदारी में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। हालांकि लोगों में भगवान के प्रति श्रद्धा देखी जा रही है।


इस बार भी रामगढ़ जिले के रामगढ़ शहर, बरकाकाना एरिया,भुरकुंडा कोयलांचल,पतरातु,रजरप्पा कोयलांचल,गोला,वेस्ट बोकारो, मांडू और कुज्जू कोयलांचल में भी दुर्गा पूजा का उत्साह दिख रहा है।

इन क्षेत्रों में भव्य, आकर्षक और विशाल दुर्गा पूजा का पंडाल बनाया गया हैl वहीं जिले के कई स्थानों पर पूजा पंडालून में रनिंग शो किया जा रहा हैl जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैl


रामगढ़ शहर और रांची रोड का दुर्गा पूजा पंडाल और आकर्षक विद्युत सज्जा और रनिंग शो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैंl शहर के पतरातू बस्ती, बिजुलिया,मिलनी क्लब,चट्टी बाजार, दुर्गा मंडप थाना चौक,नई सराय में भी प्रत्येक वर्ष की भांति आकर्षक और भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया हैl