रामगढ़- बाजार समिति के पीछे बेलवागढ़ा गांव में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला हैl जानकारी के अनुसार बेलवागढ़ा गांव निवासी सूरज कुमार मुंडा उम्र 27 वर्ष का शव मिला हैlजिसके शरीर पर काफी चोटे भी लगी हुई हैl पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैlजानकारी के अनुसार शव के बगल में उसकी बाइक भी मिला है । स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मजदूरी का काम करता थाlलोगों में हत्या के कारण नहीं पता हैlलेकिन बुरी तरह माथे पर मार के निशान हैंl मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में हत्या की मामला दिखता हैlपर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी ।