टीपीसी संगठन ने रंगदारी को लेकर कराई फायरिंग: एसडीपीओ
पतरातू (रामगढ़): पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते पांच अक्टूबर को रात 08:30 बजे सावित्री पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों आदित्य सिंह उर्फ रिंकू और महेंद्र गंझू को गिरफ्तार किया है।
मामले का उद्भेदन करते हुए पतरातू एसडीपीओ डॉ. विरेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पेट्रोल पर अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा गोलीबारी को लेकर पतरातू थाना में दिनांक 06-10-23 को कांड संख्या 178/23, भादवि की धार 385/387/120 बी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय के निर्देश पर एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर छानबीन की गई।
एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के भरत जी के निर्देश पर रंगदारी के लिए गोली चलवाने की बात सामने आई। जांच के क्रम में 10 अक्टूबर को कांड में संलिप्त आदित्य स़िह उर्फ रिंकू इचापिरी, थाना पतरातू निवासी और महेंद्र गंझू टेरपा, थाना पतरातू निवासी को पकड़ा गया है। दोनों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जिसके बाद उनकी निशान देही पर कांड में प्रयुक्त सफेद अपाची बाइक, रेकी के लिए उपयोग की गई ब्लू रंग की बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल में पतरातू एसडीपीओ डॉ. वीरेंद्र कुमार, पतरातू थाना प्रभारी राजदीप कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी मयंक प्रसाद, बासल थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कुटीया, बरकाकाना ओपी प्रभारी अमर शुक्ला सहित कई पुलिसकर्मी सदलबल शामिल रहे.