रामगढ़: माइंस रेसक्यू स्टेशन में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सीसीएल जोनल माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता आज संपन्न हुई। कार्यक्रम में कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डेप्युटी डीजीएमएस सतीश छिद्दरवार, विशिष्ट अतिथि सीसीएल सीएमडी बी. वीरा रेड्डी सहित अन्य उपस्थित रहे। अवसर पर स्टेशन परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम में बुके और शॉल देकर अतिथियों का स्वागत किया वहीं डीएवी स्कूल बरकाकाना की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंच संचालन सुचित्रा ने किया।
समारोह में प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली टीमों को कप और उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता का पुरस्कार बरकासयाल प्रक्षेत्र को दिया गया। वहीं अरगड्डा दूसरे और पिपरवार एरिया तीसरे स्थान पर रहा, बेस्ट रेस्क्यू रिले रेस में विजेता रहा जेएमएस, बेस्ट इन रेसक्यू एंड रिकवरी वर्क में विजेता रहा अरगड्डा, बेस्ट इन फ्रेश एयरबेस में एनके एरिया ने बाजी मारी, बेस्ट इन फर्स्ट एड प्रैक्टिकल बरकासयाल एरिया अव्वल रहा, बेस्ट इन स्टेट्यूटरी टेस्ट में कुजू एरिया विजेता रहा, बेस्ट इन थ्योरी में बरकासयाल विजेता रहा। बेस्ट इन ड्रिल मार्च पास्ट में बरकासयाल एरिया विजेता रहा। बेस्ट कैप्टन का पुरस्कार राजेश कुमार को दिया गया।
कार्यक्रम में डीएमएस रांंची आफताब अहमद, डीटी आरबी प्रसाद, डीटी (पीएंडपी) बी. साईंराम, जीएम माइनिंग ईश्वरन कार्तिकेयन, डीटी (पी) सीसीएल हर्षनाथ मिश्रा, डीटी (एफ) सीसीएल पवन कुमार मिश्रा, सुधांशु कुमार पांडेय, विकास कुमार आदि मौजूद थे।