Breaking News

दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

रांची। दक्षिण पूर्व रेलवे का क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की 103 वीं बैठक 27 सितंबर को होटल ताज बंगाल, कोलकाता में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।


ZRUCC बैठक में शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार, डॉ. सुभाष सरकार ने मुख्य रूप से भाग लिया। साथ ही भारत के सांसद बिद्युतबरन महतो, सांसद ज्योर्तिमय सिंह महतो,सांसद सुनील कुमार मंडल, सांसद सिसिर कुमार अधिकारी, सांसद आदित्य प्रसाद साहू, विधायक श्यामल मंडल, विधायक मथुरा प्रसाद महतो और पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड राज्यों के चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, ट्रेड एसोसिएशन, पैसेंजर एसोसिएशन, कंज्यूमर गाइडेंस एसोसिएशन आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधिगण, दक्षिण पूर्वी रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाले माननीय सदस्य एवं अधिकारी सहित राज्य सरकारों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस बैठक में ZRUCC के कुल 27 सदस्यों ने भाग लिया।
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने माननीय सदस्यों को दक्षिण पूर्व रेलवे की हालिया उपलब्धियों और विकासात्मक गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने यात्री सुविधाओं, निर्माण कार्य की प्रगति, सुरक्षा उपायों में सुधार, माल लदान में वृद्धि, अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पुनर्विकास, बंदे भारत एक्सप्रेस चलाने आदि की पहल का उल्लेख किया।
केंद्रीय मंत्री श्रीमान अर्जुन मुंडा के खूँटी जिला सांसद प्रतिनिधि -सह- ZRUCC के सदस्य मनोज कुमार ने दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा उठाए गए विकासात्मक उपायों की सराहना करते हुए ट्रेन सेवाओं, यात्री सुविधाओं एवं बेहतर कनेक्टिविटी में और सुधार के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। श्री मनोज कुमार के द्वारा सुझावों और मांगों में सेवाओं का विस्तार, ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव, ट्रेनों की आवृत्ति में वृद्धि, महामारी से पहले की ट्रेन सेवाओं की बहाली, नई लाइनों का निर्माण आदि शामिल है। उन्होंने स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, शौचालय, प्लेटफार्म शेड, यात्रियों के लिए रैंप आदि जैसी यात्री सुविधाओं की आवश्यकता के बारे में भी उल्लेख किया।
महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय सदस्यों के सुझावों और मांगों को पूरा महत्व दिया जाएगा। महाप्रबंधक ने रेलवे परियोजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन के लिए सदस्यों के सहयोग की आवश्यकता के बारे में भी बताया।बैठक में अपर महाप्रबंधक ए.के. दुबे और दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।