त्योहारों के मौसम में फिर बहने लगी भ्रष्टाचार की बयार
जुआरियों के चंगुल में फंसकर लुटेंगे कई परिवार
रामगढ़: त्योहारों के मौसम में इसबार फिर भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में जुए की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कई जुआ संचालक और पुराने जुआरी सक्रिय हो गये हैं। इधर, हुड़ूमगढ़ा के जंगल में फोरेस्ट ऑफिस के पीछे बीते एक सप्ताह से दिनभर जुआ का खेल होने की जानकारी मिल रही है।
पटेलनगर का एक व्यक्ति स्थानीय स्तर पर सेटिंग और बंदरबांट कर जुआ का संचालन करा रहा है। यहां वन विभाग कार्यालय के पीछे तकरीबन 200 से 250 मीटर की दूरी पर जंगल में एक जगह पर जुआरियों का जमघट लग रहा है।
स्थानीय लोगों की माने तो जंगल में चहलपहल काफी बढ़ी हुई दिख रही है। जवाहनगर, बिरसा चौक और फोरलेन की तरफ से जुआरी यहां पहुंच रहे हैं। जुआ संचालक मोबाईल पर जुआरियों से संपर्क कर उन्हें बुला रहे हैं। जुआरियों में क्षेत्र के कई सीसीएल कर्मी भी शामिल हैं।
जानकार बताते हैं कि हुड़ूमगढ़ा जंगल के अलावे रीवर साइड, सेंट्रल सौंदा और भदानीनगर ओपी क्षेत्र का लपंगा जंगल जुआरियों का प्रमुख स्पॉट है। जहां हर साल सेटिंग और बंदरबांट कर अक्टूबर और नवंबर माह में जमकर जुए का खेल होता है।
जुआ संचालक कई जगह बड़ी रकम का चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। जिससे किसी प्रकार की छापेमारी की सूचना इन्हें पूर्व में ही मिल जाती है। पूर्व के कई वर्षों में पुलिस की कार्रवाई की बात करें तो छापेमारी अभियान के नाम पर फेंके हुए ताश और बोरा ही बरामद होता रहा है। जुआ संचालक कभी पुलिस के हाथ नहीं लग पाते।
त्योहारों के महीने में लोग लालच में फंसकर मेहनत की कमाई लुटा बैठते हैं और सूदखोरों के चंगुल में भी फंस जाते हैं। सेटिंग और बंदरबांट में कौन-कौन शामिल है यह उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच में ही साफ हो सकेगा। बहरहाल बीते वर्ष भी हुड़ूमगढ़ा के जंगल में इसी जगह पर जुआ खेलने के दौरान हुआ एक विवाद भुरकुंडा ओपी पहुंचा था।