Breaking News

डीपीएस स्कूल में गणपति पूजनोत्सव की धूम, पूजन में शामिल हुए सदर विधायक

गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गुंजायमान हुआ वातावरण

हजारीबाग। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मंगलवार को स्थानीय बड़कागांव रोड के शंकरपुर अवस्थित डीपीएस स्कूल में गणेश पुजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पूरे स्कूल परिसर को आकर्षक साज- सज्जा का स्वरूप दिया गया।

मौके पर विषेशरूप से विधायक मनीष जायसवाल भी गणपति पूजन उत्सव में शामिल हुए और भक्ति- भाव से विधिवत पूजन- अर्चन के पश्चात भगवान गणेश की महा आरती किया। गाजे-बाजे, ढोल- ताशे के संग नाचते- झूमते बच्चों ने गणपति बप्पा की प्रतिमा को रंग-गुलाल और पुष्प अर्पित करते हुए गणपति बप्पा मोरया के जमकर जयघोष करते हुए उनकी प्रतिमा स्थापित की गई। डीपीएस और एंजल्स हाई स्कूल के बच्चों द्वारा किए गए जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।
मौके पर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सनातन धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्यनीय माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य विवाह, गृह प्रवेश, और भूमि पूजन आदि से पहले गणेश जी की पूजा करके आगे का विधि विधान किया जाता है। निश्चित रूप से संस्कृति और सभ्यता से बच्चों को रूबरू कराया जाना बच्चों के चारित्रिक विकास में मददगार साबित होगा। स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल ने बताया कि वर्तमान दौर में लोग अपनी पुरातन संस्कृति- सभ्यता को भूलकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर अधिक अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में बच्चों को पुरानी परंपरा, धर्म, संस्कृति व सभ्यता से जोड़ें रखने के उद्देश्य से पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी डीपीएस स्कूल परिसर में धूमधाम से गणपति पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया है।

preload imagepreload image
07:01