गलत तरीके से सीएनटी जमीन की खरीद बिक्री मामले में उपायुक्त ने प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया निर्देश
रामगढ़। जिले के कई क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में बड़े पैमाने पर जमीन का अवैध कारोबार चला है। खासकर पिछले 3 वर्षों के दौरान जिला में भूमि माफियाओं का आतंक रहा है। जिला के कई जमीन से संबंधित मामले चर्चा में भी हैं। रामगढ़ में उपायुक्त के रूप में चंदन कुमार ने शपथ लेने के बाद से ही कार्रवाई शुरू कर दिया है। खासकर जमीन के अवैध खरीद बिक्री के खिलाफ उपायुक्त की कार्रवाई से भूमि माफियाओं में खलबली मच गई है।
गलत तरीके से सीएनटी जमीन के खरीद बिक्री मामले के अंतर्गत विक्रेता नंदलाल दास द्वारा जमीन खरीदने के दौरान रविदास जाति(सीएनटी के अंतर्गत आते हैं) डिड में दर्शायी गई थी। जबकि नंदलाल दास द्वारा 6 सितंबर 2023 को प्रदीप उपाध्याय व उर्मिला देवी को जमीन बेचने हेतु दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर डीड में कायस्थ जाति दर्शाय जाने संबंधित मामले में उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।