Breaking News

बिड़ला मैदान में 5 सितंबर को होगा कान्हा मटका फोड़ प्रतियोगिता

रांची। आगामी 5 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के 1 दिन पूर्व रातू रोड बिड़ला मैदान में कान्हा मटका फोड़ प्रतियोगिता समिति के द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई आज कार्यक्रम स्थल पर मटका टांग दिया गया है।इस प्रतियोगिता मे फर्स्ट प्राइज 31 000, सेकंड प्राइज 21000 एवं तीसरा प्राइज 11000 रुपए रखा गया है। लोगों को इस पावन अवसर कल से तीन दिनों तक राजधानी के विभिन्न गली-मोहल्लों में प्रचार रथ भ्रमण करेगी।
कान्हा मटकी फोड़ प्रतियोगिता के प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित किए जाएंगे।5 सितंबर को संध्या 4:00 बजे से 6:00 बजे तक छोटे-छोटे बच्चों का फैशन शो जिसमें वे राधा-कृष्ण के रूप में नजर आएंगे।संध्या 6:00 बजे से स्त्री-पुरूष की संयुक्त ऑर्केस्ट्रा टीम के द्वारा एवं निकाली जाएगी झांकी, जो नगरवासियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।