भुरकुंडा (रामगढ़): भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के रेलवे साइडिंग टिपला में गुरुवार की शाम एक युवक ने अपने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार अनुसार रेलवे साईडिंग टिपला निवासी तुषार तिर्की (23वर्ष) ने गुरुवार की शाम तकरीबन चार बजे बाहर से घूम फिर कर घर पहुंचा और बहन से 100 रूपये मांगने लगा। बहन ने पास में पैसे नहीं होने की बात कही। इस दौरान स्कूल में पारा टीचर तुषार की मां छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। तुषार बाइक से स्कूल की ओर गया और रास्ते से अपनी मां को बाइक पर बैठाकर घर ले आया और 100 रुपये की जिद करने लगा। इस दौरान घर में बहसबाजी के तुषार एक कमरे में चला और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद घरवालों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। अंदर से कोई सुगबुगाहट नहीं होने पर आसपास के लोगों के सहयोग से दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर तुषार साड़ी का फंदा बनाकर झूल गया था। परिजन ने फंदा काटकर तुषार को नीचे उतारा और आननफानन में भुरकुंडा सीसीएल हॉस्पिटल ले गये। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन चल रही है।