Breaking News

मुहर्रम को लेकर भदानीनगर ओपी में हुई शांति समिति की बैठक

भुरकुंडा (रामगढ़)। मुहर्रम को लेकर भदानीनगर ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित आयोजित हुई बैठक की गई। सअनि संजय कुमार सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि मोहर्रम पर पर विधि व्यवस्था बनाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है पर्व पर लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी जो लोग विधि व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास करेंगे उनके साथ पुलिस शक्ति के साथ कार्रवाई करेगी वही मौके पर ओपी के अन्य अधिकारी ने कहा कि पर्व के दौरान सांप्रदायिक भावना को ठेस ना पहुंचाई जाए जिससे विधि व्यवस्था खराब हो । ताजिया जुलूस निश्चित मार्ग और निश्चित समय से ही निकले । जुलूस में किसी तरह का प्रतिबंधित गानों को बजाने से परहेज़ करें। पर्व के दौरान विधि व्यवस्था हाथ में ना लें ,जिससे पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़े ।

बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्य राम चरण गिरी, बारीक अंसारी, टिकेश्वर महतो, राजेंद्र मुंडा, मोहम्मद जिलानी, कर्मूल अंसारी, अकबर अंसारी, मोहम्मद सलीम, रईस आलम, खलील हुसैन, इशरत हुसैन, मोहम्मद आसिफ अंसारी, विजय राम, और राजनीति पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अन्य सदस्य उपस्थित हुए।