बस स्टैंड में खड़े 4 बस एक एक कर धू धू जले, लाखों का नुकसान
रांची। शहर के कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में एक-एक कर 4 बसो में आग लग गई। जिससे कि कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया।आग इतनी भीषण था की दूर- दूर तक लपटें दिखाई देने लगी। घटना दोपहर एक बजे के लगभग की है। बस में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। लेकिन एक साथ 4 बस में लगी आग ने सभी को हैरान कर दिया है।
बस स्टैंड में मौजूद लोगों को कहना है कि पहले दो बस में आग लगी। फिर यहां से दूर खड़ी दो बस में आग लगी।यह कैसे संभव है कि एक साथ दो अलग-अलग जगहों पर आग लगे। खादगड़ा बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि पहले एक गाड़ी में आग लगी इस तरह एक के बाद एक पांच गाड़ियों तक यह आग फैल गया।बस में आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत अग्निशमन विभाग दो गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक घंटे की लंबी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन एक साथ पांच गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। गाड़ी में काम करने वाले ड्राइवर और दूसरे कर्मचारी भी हैरान है कि आग ने इतना भयावह रूप ले लिया। आग लगने की वजह क्या है इसका अब तक पता नहीं चल सका है। यह पहली बार नहीं है। जब यहां खड़ी बस में आग लगी हो इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। कांटा टोली के खादगड़ा बैस स्डैंड में पहले दो बस में आग लगी।इसके बाद दूर खड़ी दो बस में भी आग लग गई।पहले 12 नंबर के पास खड़ी दो बस में आग लगी थी। निशान की दो बस थी। जिसमें आग लगी और दूर खड़ी दो बस में भी आग लग गयी। यहां मौजूद लोगों का कहना है कि इतनी दूर खड़ी बस में आग कैसे लग सकती है। बस स्टैंड में खड़ी पांच बस पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है।अगर यह आग फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।क्योंकि यहां 150 से ज्यादा बसें खड़ी रहती है।