Breaking News

भाकपा का दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन 17 जून से रामगढ़ में

रामगढ़ की धरती पर भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा एवं सचिव मंडल के साथियों को स्वागत

रामगढ़। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंजूर भवन रामगढ़ में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 17 और 18 जून 2023 को रामगढ़ के क्षत्रिय धर्मशाला नईसराय में दो दिवसीय बैठक एवं 17 जून को भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया । उपरोक्त तिथि को मुख्य अतिथि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद डी राजा, राष्ट्रीय सचिव झारखंड प्रभारी अतुल कुमार अंजान, पूर्व सांसद नागेंद्रनाथ ओझा , सचिव मंडल के डॉ भालचंद्र कांगो एवं के आर नारायण भाग लेंगे । दो दिवसीय बैठक में राज्य की राजनीतिक परिस्थिति सांगठनिक एवं आगे की भावी कार्यक्रमों पर राज्य में जन आंदोलन को विकसित करने के लिए बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी । दो दिवसीय कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल बनाने को लेकर रामगढ़ जिला परिषद की बैठक जोरदार तरीके से स्वागत करने का निर्णय लिया गया । रामगढ़ जिले की पार्टी के साथियों के द्वारा शेख भिखारी उमराव सिंह टिकैत के शहीद स्थल चुट्टूपालु में राष्ट्रीय महासचिव को भव्य स्वागत के साथ रामगढ़ लाया जाएगा। रामगढ़ के साथियों ने भव्य तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रामगढ़ जिला परिषद की बैठक में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक,जिला सचिव विष्णु कुमार, राज्य परिषद के सदस्य मेमन यादव, घने नाथ चौधरी ,खुर्शीद अहमद कुरेशी उर्फ आजाद सिंह, विजय नंदन मिश्रा, नंदन विनोद ठाकुर ,चितरंजन महतो, राजकिशोर बेदिया, मनोज चौहान, आदिवासी महासभा के जिला सचिव अविनाश बेदिया सहित कई लोग उपस्थित थे।