Breaking News

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने परिवारजनों संग विध्यांचल मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका माथा

पूजा-अर्चना कर क्षेत्र और क्षेत्र वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

हजारीबाग। सदर विधानसभा क्षेत्र में जन जरूरतों की सेवा और सम्मान एवं विकास की नई गाथा लिखने वाले बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल धर्म और अध्यात्म के प्रति भी विशेष रूचि रखते हैं। क्षेत्र के धार्मिक आयोजनों के साथ धार्मिक विरासत और स्मिता को बचाने के लिए हरसंभव कार्य करते हैं। उनकी ईश्वर भक्ति व आस्था भी अटूट है जो समय- समय पर उनके धार्मिक कार्यों में सहभागिता से स्पष्ट दिखती है ।

बीते शनिवार और रविवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और वाराणसी जिले के धार्मिक दौरे पर रहें। विधायक मनीष जायसवाल ने अपनी धर्मपत्नी निशा जायसवाल, भाई प्रशांत जायसवाल उर्फ राजा, भाई की पत्नी ट्विंकल जायसवाल, बहन लुना जायसवाल और बहनोई विवेक जायसवाल के साथ यूपी के मिर्जापुर जिला स्थित विध्यांचल मंदिर और वाराणसी जिले के काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर पूरी विधि- विधान से पूजा-अर्चना किया एवं देवी-देवताओं से क्षेत्र और क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

विधायक मनीष जायसवाल ने अपने परिवार जनों के साथ विध्यांचल और काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर के कई मंदिरों का दर्शन भी किया और धार्मिक पर्यटन स्थलों का भी आनंद उठाया। विधायक मनीष जायसवाल ने अपने धार्मिक दौरे के पश्चात बताया कि उत्तर प्रदेश धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है और उत्तम प्रदेश बन कर निखर रहा है ।