टीवी रोग लाइलाज नहीं है लोग सचेत रहें -डॉक्टर सत्यजीत गुप्ता
मेदिनीनगर:भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पलामू जिला के गोद लिए अति पिछड़े वर्ग के यक्ष्मा मरीजों के बीच चौथे माह का फुड बेसकीट का वितरण रेडक्रॉस भवन में किया गया।इस मौके पर रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा 18 रोगियों को गोद लेने के लिए निर्देशित किया गया था। इस आलोक में रेड क्रॉस द्वारा 18 यक्ष्मा रोगियों को फुड बेसकीट का वितरण छ:ह माह तक करना है।जो आज चौथा माह के किट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने यक्ष्मा रोगियों को सलाह देते हुए कहा कि यह रोग लाइलाज नहीं है।इस पर अपनी सावधानी रखते हुए इसे ठीक किया जा सकता है।खानपान पर विशेष ध्यान दें।अपने आस पास साफ सफाई रखें।एक दूसरे व्यक्ति के संपर्क में ना आए। दूसरे लोगों को भी जागृत करें ।यदि कहीं किसी प्रकार की स्वास्थ्य परेशानी हो रही हो तो अभिलंब अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराएं। उन्होंने कहां की खानपान पर विशेष ध्यान दें।पौष्टिक आहार ले इस कीट का सदुपयोग सिर्फ अपने लिए ही करें।जब आप स्वस्थ होंगे तभी परिवार की जवाबदेही संभाल पाएंगे।इसलिए इस किट का सदुपयोग अपने जीवन के लिए ही करें।इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सुधीर अग्रवाल, गिरधारी गर्ग व अन्य लोग उपस्थित थे।