Breaking News

बरकाकाना में सड़क दुर्घटना, दो गंभीर रूप से घायल

खड़े हाइवा में बाइक ने पीछे से मारी टक्कर

जिला के रजरप्पा और गोला क्षेत्र के हैं घायल

बरकाकाना (रामगढ़) : रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग पर मंगलवार को जूही पेट्रोल पंप के समीप खड़े हाइवा और तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गये। घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार

बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल स्थित जूही के पास  हाइवा जेएच 02 एएस 8586 खराबी के कारण खड़ा था। वहीं बाइक जेएच 01 इएच पर रजरप्पा निवासी बसंत कुमार और गोला निवासी खुशी राम महतो रामगढ़ से पतरातू की ओर जा रहे थे। इस क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर खड़े हाइवा में पीछे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवारों को काफी चोटें आई है। जिसमें बसंत कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया है। टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गये हैं। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर ओपी ले आई है।