भाजपा के लोग उन्माद फैलाने का काम कर रहे: बंधु तिर्की
रांची।आज 12 अप्रैल को कांग्रेस भवन में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों और प्रखण्ड अध्यक्षों की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ.राकेश किरण महतो की अध्यक्षता में हुई । बैठक में पार्टी द्वारा अगामी 16 अप्रैल को आहुत जय भारत सत्याग्रह सभा की तैयारी एवं रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया गया ।
बैठक में बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि जय भारत सत्याग्रह सभा को सफल बनाने के लिए जुट जाएं कार्यकर्ताओं के के सहयोग और मेहनत से ही कार्यक्रम सफल होगा। श्री तिर्की ने कहा कि भाजपा के लोग उन्माद फैला रहे हैं। उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है।
पार्टी के संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि सब से बड़ी बात है कि जय भारत सत्याग्रह के समापन कार्यक्रम यहां अच्छा होना चाहिए। प्रदेश के लोग मदद करने को तैयार हैं। प्रखंड अध्यक्षों को दायित्व लेना है।
वरिष्ठ नेता अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि राहुल गांधी हमारे सर्वमान्य नेता है मोदी और शाह के साजिश के तहत राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है आज इस संघर्ष के समय में हम सबको एक होकर देश के लिए लडना है और 16 अप्रैल के सत्याग्रह सभा को सफल बनाना है।
राँची जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डा.राकेश किरण महतो ने कहा यह बहुत ही संघर्ष की घड़ी है हमारे नेता पुरे भारत वर्ष में संघर्ष कर रहे हैं गंगा यमुना की तहजीब को बचाये रखने के लिए।अब यह समय आ गया है हम सभी संगठन के लोग हर पहलू से उपर उठ कर अपनी हर बहानों को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी के लिए ग्रासरूट तक संघर्ष करना करें। सभी जिला के पदाधिकारियों को एवं प्रखण्ड के लोगों को सभा की तैयारी में अपने अपने प्रखंड में लग जाना है
प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी श्री शिव कुमार भगत ने कहा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लग जाएं आज देश के अस्तित्व का सवाल हैं केंद्रीय नेतृत्व संघर्षरत है हमें हर संघर्ष में आप का साथ हो हर प्रखण्ड में आप अपना दायित्व निभाए आने वाले समय के लिए पार्टी को मजबूत करें।
बैठक में मुख्य रूप से श्री बेलस तिर्की, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरी तिर्की, पूर्व महापौर श्रीमती रमा खलखो,पार्टी प्रवक्ता डा० इलियास मजीद, संजय कुमार, अर्चना मिश्रा, संजय सरैया एनुल हक, रीता चौधरी, जफर इमाम, गुलजार अहमद, महताब आलम, रश्मि पिंगुआ, मीनू सिंह, मरियम लकड़ा ,चंदन बैठा, किशोर नायक, अजगुत महतो, संजर खान, साहबीर लोहरा, मनोहर महतो, रामकुमार महतो, अशोक गुप्ता, शिव नारायण महतो, नागेन्द्र गोस्वामी, विकास रजक आदि उपस्थिति थे।