हजारीबाग से रामगढ पंहुचने पर विभिन्न जगहो पर राजीव का किया गया भव्य स्वागत
रामगढ़। विगत 123 दिनो से हजारीबाग केन्द्रीय कारा मे बंद बीजेपी रामगढ विधानसभा के युवा नेता राजीव जयसवाल कई गाडियों के काफिले के साथ बुधवार को हजारीबाग से रामगढ पंहुचे।इस दौरान कुज्जू नया मोड से लेकर रॉची रोड, मरार, नईसराय चौक, थाना चौक, सुभाष चौक, चट्टी बाजार, बाजार टांड, छत्तर माण्डू, चितरपुर बाजार टांड ओर गोला डीवीसी चौक मे पटाखे एव गााजे बाजे के साथ राजीव जयसवाल का उनके शुभचितंको ओर समर्थको ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि जनहित के संघर्ष के लिए मुझे जेल जाना पडा इससे मुझे कोई फर्क नही पडने वाला। आज कई महिनो के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र आने पर शुभचितंको का स्नेह पाकर अभिभूत हूं। ऐसा समर्थन और स्नेह पाकर एन नेता की उर्जा दुगुनी हो जाती है। ओर जनसेवा के लिए अधिक प्रेरित होता. पुर्व की भांति जिस जोश ओर उमंग के साथ रामगढ विधानसभा की जनता के लिए संघर्षरत था, पुन: वही उर्जा के साथ रामगढ विधानसभा की जनता के हर सुख दुःख मे कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करूंगा. मालुम हो कि झारखंड के चर्चीत गोला गोली कांड के मामले में दिसंबर माह में सजा सुनाई गयी थी।तब से राजीव जयसवाल हजारीबाग जेल मे बंद थे।वही जेल से निकलने के बाद उनके समर्थको मे खासा उत्साह देखा गया, उनके समर्थक सुबह से ही हजारीबाग पंहुच गये थे. इस दौरान उनके साथ झारखंड वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष नंदू गुप्ता, शिवशंकर साहू, संजय साह,रविदंर साहू एंव रिपब्लिकन पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डब्लू महतो एंव बबली सिहं, परमजीत सिंह सैनी, राजू बेदिया, संदीप जैसवाल, अंकीत सिहं,प्रितम झा, महेश महतो, विनित यादव,विकास कुशवाहा, राहुल पासवान, सिएम माहतो, बिक्की माहतो, पवन पटेल, सचिन करमाली सहित कई समर्थक उपस्थित थे ।